हंसाफीर गांव निवासी समाजसेवी रामनाथ राम का निधन, परिजनों में शोक की लहर
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के हॅसापीर गांव निवासी समाजसेवी 65 वर्षीय रामनाथ राम का गुरूवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुन गांव में शोक की लहर दौड़ गई।हॅसापीर गांव में शवयात्रा में एक्स सर्विसमैन आर्मी कैंटिन मशरक के संचालक रंजन कुमार सिंह व बंगरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह (चरिहारा) ने पहुंच भाग लिया और परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही शोक ब्यक्त करते हुए कहा कि हॅसापीर गांव के होनहार समाजसेवी आज चले गये। वे हर समय गरीबों व असहायों की आवाज बनते थे, जो अब नही रहे।इनके निधन से गांव के लोगों ने अपूरणीय क्षति बताया। मौके पर मुन्ना राम, राजेन्द्र राम, महेश राम, प्रदीप कुमार, बिट्टू कुमार, विकास कुमार, ओमप्रकाश, सुरज कुमार, प्रभात कुमार, अमीत कुमार, जयकिशोर, बिकुल तिवारी, आदित्य सिंह, मिथिलेश कुमार, बिक्रम कुमार, पवन कुमार, सुरज राम, अर्जून, रवि, प्रिंस मुख्य रुप से उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा