छपरा में 12 दिसम्बर को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के द्वारा बताया गया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के तत्वावधान में दिनांक 12 दिसम्बर को वर्चुअल मोड में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमें बैंक, पारिवारिक विवाद (तालाक को छोड़कर), श्रम वाद, दावा वाद एवं सुलहनीय फौजदारी मामलों का निपटारा आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा। सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार, सारण के द्वारा बताया गया कि है कि वैसे सुलहनीय वादों के पक्षकार 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अदालत में वादों का निपटारा के लिए संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा से संपर्क कर अपने वादो का निपटारा करा सकेंगे। इस संबंध में दिनांक 25 दिसम्बर को हुयी बैठक में निर्णय लिया गया एवं उपस्थित सभी बैंक पदाधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि दिनांक 26 दिसम्बर तक नोटिस भरकर डालसा के ई- मेल पर भेजना सुनिष्चित करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा