बीते सप्ताह पहले दुकान में हुए चोरी के विरोध में सड़क जाम, दुकानदार आक्रोशित
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के लखनपुर बाजार पर दो दुकानों में बीते सप्ताह पहले चोरी की घटना में थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होता देख आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनपुर सतजोड़ा सतरघाट मुख्य सड़क को गुरूवार की सुबह जाम कर दिया। गुरूवार की सुबह से ही आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मामला है कि पिछले सप्ताह 19 नवम्बर को लखनपुर बाजार पर पानापुर थाना क्षेत्र के बैलौर बैरागी भूमि गांव निवासी बदरी साह के तीन पुत्र भीम साह,संतोष साह की मिठाई दुकान हैं साथ ही राजेश कुमार की स्वय सहायता समूह चलाता है साथ में आधार आधारित भुगतान का काम करते हैं। सभी दुकानों में 19 नवम्बर की रात्रि में पिछे का दरवाजा तोड़कर मिठाई दुकान से 18000 रुपया नगद और राजेश कुमार की दुकान से 135000 नगद,एक लैपटॉप, मोबाईल एनरांएड,नया मोबाइल 27 पीस चोरी कर ली गई। घटना दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। जिसमें चोर की चोरी की सारी घटना कैद हो गई है और चोर की पहचान भी ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। इस मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होता देख आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा