झोपड़ीनुमा दलान में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट
तरैया (सारण)। प्रखंड के भटगाईं गांव में दोपहर में एक झोपड़ीनुमा दालान में आग लग जाने की वजह से हजारों रुपए मूल्य के अनाज, भूसा, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर इत्यादि घरेलू सामान जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार भटगाईं बिचला टोला निवासी शत्रुघ्न महतो के दालान में दोपहर में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और फैलते हुए पास के भुसौल तक भी पहुंच गई। जिससे भुसौल में रखा हुआ भूसा एवं कई क्विंटल अनाज जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि आग इतनी भयंकर थी की बुझाने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सैकड़ों लोगों ने बाल्टी ड्रम में पानी लेकर बुझाना शुरू किया एवं आसपास के चापाकलों, मोटरों से पानी खींचना शुरू किया। तब जाकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। वही बिजली की शार्ट शर्किट रोकने के लिए ग्रामीणों द्वारा पावर हाउस में फोन करके बिजली का सप्लाई बंद कराया गया। जिस कारण अप्रिय घटना होने से बच गए एवं ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया। इस मौके पर सरपंच संघ के संरक्षक सुनील तिवारी, वीरेंद्र सिंह, मुकेश तिवारी, नगीना महतो राकेश सिंह, कमलेश तिवारी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा