अनियंत्रित स्क्रारपियो ने मोटरसाइकिल सवार युवकों मारा टक्कर, सदर रेफर, एक की मौत
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक तरैया शीतलपुर एस एच-73 पर शुक्रवार की दोपहर मशरक की तरफ से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहें तीन युवकों को अनियंत्रित स्क्रारपियो ने जोरदार टक्कर मार जिससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायलावस्था में तड़पने लगे। मौके पर तरैया थाना पुलिस चौकिदार ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए आनन फानन में निकटतम पीएचसी मशरक में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान तीनों युवकों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर पोखरा गांव निवासी स्व दुर्गा महतो का 18 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार, दीनानाथ महतो के 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार और एक युवक मशरक पूर्वी पंचायत के विदेशी टोला गांव निवासी नगनारायण राय के 18 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश कुमार के रूप में हुई। तीनों घायलों की स्थिति गंभीर देख ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मनोरंजन सिंह ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही इलाज के लिए ले जाने के दौरान पवन कुमार की मौत नगरा के पास हो गई। सूत्रों ने बताया कि तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर तरैया की तरफ जा रहें थें कि गलिमापुर गांव के पास मोटरसाइकिल में तरैया की तरफ से आ रही अनियंत्रित स्क्रारपियो ने टक्कर मार फरार हो गया। पीएचसी मशरक में मौके पर घटना की खबर सुनकर मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ पहुंच घायलों को इलाज के लिए सदर भेजने में मदद किया। वही मामले में जांच पड़ताल कर रहें हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी