सारण में मिले 27 नए कोरोना पाजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 5823
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के मद्देनजर शुक्रवार को 5200 व्यक्तियों की जांच में 27 नए पॉजिटिव मरीज पाए गये। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5823 हो चुकी है। जिले में अब तक 524146 व्यक्तियों की जांच कराई जा चुकी है, हालांकि टू नेट मशीन खराब रहने के कारण रैपिड एंटीजन कीट और आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की जा रही है । अब तक जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 28 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। केवल नवंबर महीने में चार व्यक्तियों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जिले में मास्क के प्रयोग को प्रोत्साहित करने तथा शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए सघन जांच अभियान पिछले तीन दिनों से चलाया जा रहा है। इसको लेकर डीएम ने 40 टीमों का गठन किया है। प्रत्येक थाना स्तर पर गठित टीम में थानाध्यक्ष के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। ठंड का असर बढ़ते ही कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। अक्टूबर माह की तुलना में नवंबर महीने में ज्यादा पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, हालांकि अक्टूबर माह में बिहार विधानसभा चुनाव के कारण जांच की गति धीमी पड़ गई थी। बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद 15 नवंबर से जांच में तेजी आई है। जितनी अधिक संख्या में जांच हो रही है, उतनी ही अधिक संख्या में पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा जिलाधिकारी का मानना है कि अगले 15 दिन कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा सबसे अधिक हो सकता है। जिसके मद्देनजर मास्क का प्रयोग तथा शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना सबसे जरूरी है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में जांच अभियान शुरू किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा