छपरा जंक्शन के रास्ते बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का तीन जनवरी तक होगा परिचालन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की अवधि का विस्तार किया है। रेलवे प्रषासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही 03019 हावड़ा -काठगोदाम दैनिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक तथा 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 03 दिसम्बर से 02 जनवरी 2021 तक के लिये बढ़ाया जा रहा है तथा इस गाड़ी के संचलन समय एवं रेक संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है। इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
संशोधित समयानुसार 03019 हावड़ा-काठगोदाम 01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन हावड़ा से 21.45 बजे प्रस्थान कर श्रीरामपुर से 22.15 बजे, बण्डेल से 22.39 बजे, बर्द्धमान से 23.37 बजे, दूसरे दिन दुर्गापुर से 00.29 बजे, रानीगंज से 00.56 बजे, आसनसोल से 01.23 बजे, चितरंजन से 01.46 बजे, मधुपुर से 02.32 बजे, जसीडीह से 03.02 बजे, झाझा से 04.30 बजे, जमुई से 04.49 बजे, क्यिूल से 05.20 बजे, लखीसराय से 05.24 बजे, बढइया से 05.43 बजे, दिनकर ग्राम सिमरिया से 06.56 बजे, बरौनी जं. से 07.30 बजे, बछवारा से 07.51 बजे, दलसिंह सराय से 08.05 बजे, नाजिरगंज से 08.23 बजे, उजियारपुर से 08.33 बजे, समस्तीपुर से 08.55 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 09.13 बजे, ढोली से 09.28 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.08 बजे, गोरौल से 10.33 बजे, भगवानपुर से 10.44 बजे, हाजीपुर से 11.10 बजे, दिघवारा से 11.52 बजे, छपरा से 13.20 बजे, दाउदपुर से 13.40 बजे, एकमा से 13.54 बजे, चैनवा से 14.06 बजे, दुरौधा से 14.18 बजे, सीवान से 15.00 बजे, जीरादेई से 15.13 बजे, मैरवा से 15.27 बजे, बनकटा से 15.38 बजे, भाटपार रानी से 15.50 बजे, भटनी से 16.10 बजे, देवरिया सदर से 16.33 बजे, चैरी चैरा से 17.01 बजे, गोरखपुर से 18.00 बजे, खलीलाबाद से 18.48 बजे, बस्ती से 19.23 बजे, गोण्डा से 21.15 बजे, जरवल रोड से 21.52 बजे, बाराबंकी से 23.00 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 00.45 बजे, हरदोई से 02.17 बजे, रोजा से 03.35 बजे, शाहजहांपुर से 03.55 बजे, बरेली से 05.10 बजे, रामपुर से 06.35 बजे, बिलासपुर रोड से 06.59 बजे, रूद्रपुर सिटी से 07.23 बजे, लालकुआं से 07.55 बजे तथा हल्द्वानी से 08.27 बजे छूटकर काठगोदाम 09.00 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 03020 काठगोदाम-हावड़ा 03 दिसम्बर से 02 जनवरी तक प्रतिदिन काठगोदाम से 21.50 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 22.10 बजे, लालकुआं से 22.़52 बजे, रूद्रपुर सिटी से 23.25 बजे, बिलासपुर रोड से 23.44 बजे, दूसरे दिन रामपुर से 00.45 बजे, बरेली से 01.47 बजे, शाहजहांपुर से 02.52 बजे, रोजा से 03.12 बजे, हरदोई से 04.02 बजे, लखनऊ से 06.15 बजे, बाराबंकी से 07.50 बजे, जरवल रोड से 08.27 बजे, गोण्डा से 09.02 बजे, बस्ती से 10.19 बजे, खलीलाबाद से 10.54 बजे, गोरखपुर से 12.45 बजे, चैरी चैरा से 13.19 बजे, देवरिया सदर से 13.45 बजे, भटनी से 14.20 बजे, भाटपार रानी से 14.38 बजे, बनकटा से 14.50 बजे, मैरवा से 15.01 बजे, जीरादेई से 15.13 बजे, सीवान से 15.35 बजे, दुरौंधा से 15.52 बजे, चैनवा से 16.04 बजे, एकमा से 16.16 बजे, दाउदपुर से 16.28 बजे, छपरा से 17.20 बजे, दिघवारा से 18.05 बजे, हाजीपुर से 18.55 बजे, भगवानपुर से 19.12 बजे, गोरौल से 19.22 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.05 बजे, ढोली से 20.28 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 20.41 बजे, समस्तीपुर से 21.40 बजे, दलसिंह सराय से 22.00 बजे, बछवारा से 22.14 बजे, बरौनी जं. 23.30 बजे, तीसरे दिन क्यिूल से 01.20 बजे, झाझा से 03.05 बजे, जसीडीह से 03.51 बजे, मधुपुर जं. से 04.39 बजे, विद्यासागर से 05.03 बजे, जामताड़ा से 05.22 बजे, चितरंजन से 06.13 बजे, रूपनारायणपुर से 06.24 बजे, सीतारामपुर से 07.48 बजे, आसनसोल मेन से 08.40 बजे, रानीगंज से 08.57 बजे, अण्डाल से 09.08 बजे, दुर्गापुर से 09.29 बजे, पानागढ से 09.44 बजे, बर्द्धवान से 10.36 बजे तथा बण्डेल से 11.49 बजे छूटकर हावड़ा 12.40 बजे पहुॅचेगी। संषोधित संरचना अनुसार इसमें जीएसएलआर/डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा