सेवा निवृत्ति के पूर्व ही सभी लाभ को देकर जेपीयू ने बनाया रिकॉर्ड
संजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जेपीयू के द्वारा सेवानिवृत्त के पूर्व ही सभी लाभ देकर एक रिकॉर्ड कायम किया गया है।बताते चले कि डॉ बी के सिंह को 30 नवम्बर को सेवा निवृत्त होना है, परन्तु 2 दिन अवकाश रहने के कारण इसलिए कल दिनांक 28.नव्मवर को ही सारी औचारिकताएं पूरी करके उन्हें पी पी ओ तथा अन्य सभी सुविधाएं जोकि अवकाश के समय देनी हैं, दिया जाएगा। कुलपति प्रो फारुक अली ने कहा कि यह कार्य अब सबके साथ जो कि सेवा निवृत्त होंगे, किया जाएगा। विदित हो कि डॉ बसंत कुमार वित्त पदाधिकारी भी हैं। कुलपति प्रो फारुक अली ने कहा कि जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं और अभी तक अपना कागज नहीं दिए हैं वे अपनी औपचारकताएं पूरी करके वित्त विभाग में संचिका जमा कर दें, जिससे उनका भी काम इसी प्रकार से हो सके। विश्व विद्यालय के इतिहास में यह पहला अवसर है जब कि अवकाश प्राप्त होने के 3दिन पूर्व ही सभी औचारिकताएं पूरी करके पी पी ओ तथा अन्य सभी सुविधाएं दे दिया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा