विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिया एक और मौका
संजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार के द्वारा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर 2017 -19 की परीक्षा एवं 2016- 18 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 2018 के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है ।यदि किसी कारण बस छात्रों का परीक्षा फॉर्म नहीं भराया हो तो वे अपना फॉर्म 1 दिसंबर से 2 दिसंबर तक भर सकते हैं। परीक्षा प्रपत्र द्वितीय सेमेस्टर 2018 एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा 2018 के शुल्क के साथ छात्र अपने विभाग / महाविद्यालय में 1 और 2 दिसंबर को जमा कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षा शुल्क द्वितीय सेमेस्टर के लिए ₹500 एवं विलंब शुल्क ₹100 के साथ ₹600 तथा चतुर्थ सेमेस्टर के लिए ₹570 एवं विलंब शुल्क ₹100 यानी ₹670 के साथ फॉर्म भरा जाएगा। छात्र परीक्षा प्रपत्र को जेपीयू के वेबसाइट पर ऑनलाइन भर कर उसकी प्रिंटआउट के साथ संबंधित कागजातों को अपने महाविद्यालय / विभागों में सत्यापित करा कर जमा करेंगे। उक्त बातों की जानकारी जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार के द्वारा दी गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा