किसान मजदूर नीतियों के विरुद्ध भाकपा माले ने मोदी सरकार के खिलाफ दिया धरना
अमनौर(सारण)। अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर देश व्यापी आंदोलन के तहद भाकपा माले ने किसान मजदूर विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ बुधवार को प्रखण्ड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया।जिसका नेतृत्व अंचल सचिव जनार्धन शर्मा ने किया। इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं हाथो में लाल झंडा बैनर लिए केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। वक्ताओं नेे कहा कि केंद्र के मोदी सरकार सामंतवादियों व पुंजिपतियो की सरकार है। गरीब, दलित, किसान, मजदूर कर्मचारियों से इनका कोई वास्ता नही, सभी बाढ़ कोरोना के त्रसदी झेल रहे है, सरकार सभी रोजगार के सेक्टर बेचने में लगी है। सरकारी सम्पतियों को पुंजिपतियो के हाथों बेचा जा रहा है, किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है उन पर ठंडे पानी बरसाया जा रहा है। देश के लोकतंत्र खत्म कर राजतन्त्र की ओर देश अग्रसर हो रही है। पैगा मित्र सेन के सरपंच बिजेंद्र राय ने कहा केन्द्र सरकार किसान विरोधी तीनो बिल को वापस ले, बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दे, जी आर की बकाया राशि का जल्द भुगतान हो अन्यथा आंदोलन चरणबद्ध चलेगा।जीवननन्दन राय जिला कमिटी के सदस्य ने गीत के माध्यम से सरकार को आगाह किया। कहा हिटलरशाही देश मे नही चलेगा, इस देश को गरीब किसान मजदूर ने सींचा है। अंत मे एक शिस्ट मण्डल ने ग्यारह सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौपा। किसान विरोधी तीनो कानून को रद्द किया जाय, बाढ़ से तबाह किसानों को फसल क्षति, जीआर की राशि, का भुकतान किया जाय, फोरोजपुर दलित बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ा जाय, सभी वृद्धा पेंंशन धारकों को एक हजार रुपया पेंशन दिया जाय, राशन कार्ड से वंचित लोगो को कार्ड बनाया जाय, प्रवासी मजदूरों को दो सौ दिन कार्य दिया जाय, बटाईदारों को किसान का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। इस दौरान सम्बोधन करने वालो में अनुज दास, छात्र नेता, अमर राम, विजय सिंह, मिना देवी, नैना कुँअर, सीता देवी, लालमती कुँअर समेत चार दर्जन से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा