छपरा शहर में व्यापक स्तर पर शुरू हुई मास्क चेकिंग, सदर एसडीओ एक्शन में नजर आए
छपरा (मनोरंजन पाठक/के. के. सिंह सेंगर)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। वहीं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस व प्रशासन के द्वारा लोगों को मास्क लगाकर मार्केट में चलने की हिदायत दी जा रही है। बताते चलें कि ठंड के मौसम में कोरोना रिटर्न की प्रबल संभावना बन चुकी है। कई बड़े शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या में ठंड बढ़ने के साथ-साथ काफी वृद्धि हो रही है। दिल्ली जैसे शहरों की बात करें, तो कोरोना रिटर्न से बहुत से लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं अब छपरा शहर की अगर बात करें तो अभी हाल फिलहाल छठ पूजा व दीपावली जैसे पर्वों में काफी संख्या में लोग दूसरे जगहों से अपने अपने घर आये हैं। सबसे बड़ी बात ये कि अभी शादी-ब्याह के लग्न का समय चल रहा है। ऐसे में शहरों एवं गाँव सभी जगहों पर भीड़ बढ़ गई है। वहीं लोगों में कोरोना के प्रति लापरवाही भी काफी देखी जा रही है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को कम एवं रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करने एवं लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए छपरा में सदर एसडीओ के द्वारा एक टीम बनाकर शहर के बिभिन्न चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जो व्यक्ति बिना मास्क के दिखे उन्हें 50 रुपये का जुर्माना लगाते हुए उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा दो मास्क भी दिया जा रहा है। अब ये अभियान प्रतिदिन चलेगा। वहीं इस अभियान में सदर एसडीओ और सदर डीएसपी सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा