एकमा-ताजपुर सड़क पर उड़ रही धूल से राहगीर परेशान
- कच्छप गति से हो रहा है सड़क निर्माण
एकमा/मांझी (सारण)। विभाग द्वारा एकमा-ताजपुर सड़क मरम्मत के लिए मंजूर होने के बाद इसके निर्माण की शुरुआत भी बीते महीनों में हुई है। लेकिन कच्छप गति से इसका निर्माण कराया जा रहा है। इसके चलते इस सड़क पर एकमा नगर पंचायत बाजार सहित एकमा-ताजपुर पर उड़ने वाली धूल कण राहगीरों के लिए परेशानी उत्पन्न कर रही है। विशेष रुप से एकमा बाजार के ब्लॉक रोड, भरहोपुर, कोहड़गढ, सरयूपार आदि अन्य स्थानों पर वाहनों के इस सड़क से गुजरने पर हवाओं में धूल का स्तर बढ़ने लगा है। इससे लोगों की परेशानी बढ रही है। धूल के कारण लोगों और वाहन चालकों का इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। उधर स्वास्थ्य के ख्याल से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि यदि ऐसा ही रहा तो सांस के जरिए यह धूलकण शरीर में प्रवेश कर जाएंगे। जिससे सांस से संबंधित मरीजों के मामले बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस धूल उड़ने की समस्या से परेशान कुछ क्षेत्रीय व स्थानीय लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक श्रीकांत यादव से भी शिकायत की है। वहीं विधायक श्री यादव ने शीघ्र इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है।
एलर्जी, खांसी, दमा व सांस की हो सकती है समस्या:
समाजसेवी व चिकित्सक डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव का कहना है कि सड़कों पर उड़ती धूल कणों से लोगों में एलर्जी, खांसी, दमा, सांस, खुजली व फेफड़ों में इंफेक्शन की समस्या होती है। कोरोना संक्रमण व धूल कणों की समस्या से उत्पन्न होने वाले विकारों से बचाव हेतु मुंह पर मास्क, गमछा, कपड़ा आदि बांधकर चलना चाहिए। वहीं राहगीरों का कहना है कि इसके बाद भी धूल के बारीक कण नाक व आंखों में घुस जाते हैं। जिससे आंखों में जलन पैदा होती है।
दुकानदारी भी हो रही प्रभावित:
एकमा नगर पंचायत की ब्लॉक रोड में धूलकणों के हवा में उड़ने के कारण दुकानदारी करने वाले दूकानदार भी परेशान हैं। उनका कहना है कि धूल उड़ने के कारण वे अपनी दुकान की काउंटर पर कोई भी सामान नहीं रख पा रहे हैं। क्योंकि वाहनों के निकलने के दौरान सड़क से उड़ने वाली धूल दुकानों सहित काउंटर पर बाहर की तरफ रखे सामानों में समा जाती है। जिससे सामान भी जल्दी ही खराब हो जाती है। वहीं धूल कण युक्त सामानों को भी ग्राहक लेने से मना कर देते हैं।
धूल उड़ने से यह हो रही परेशानी:
- सड़क पर उड़ने वाली धूल के कारण राहगीर बीमार हो रहे हैं।
- यह धूल आंखों में जलन पैदा कर रही है।
- यह धूल सबसे ज्यादा सांसों को हो सकती है नुकसान।
- बाइक सवार व पैदल चलने वाले लोगों के कपड़े जल्दी खराब हो रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा