रिविलगंज नगर पंचायत द्वारा शनिवार को मास्क जांच अभियान चलाया गया
आशिफ खान की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। रिविलगंज नगर पंचायत द्वारा शनिवार को मास्क जांच अभियान के दौरान बिना मास्क पहने दर्जनों आम एवं खास लोगों से जुर्माना वसूल कर मास्क दिया गया तथा मास्क पहने की अपील किया गया। कोविड -19 संक्रमण से बचाव हेतू सरकार लगातार लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन संक्रमण का खतरा अभी खत्म नही हुआ है। पूरा विश्व के सामने कोरोना संक्रमण एक जटिल समस्या के रूप में खड़ा है। ऐसी स्थिति में हम सभी नागरिकों का भी कर्तव्य बनता है कि सरकार द्वारा जनहित में जारी निर्देशों का पालन कर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क लगाए, फिजिकल दुरी बनाए, भीड़ का हिस्सा नहीं बने, हाथ को साबुन या सेनेटाइजर से धोऐं आदि सावधानी जरुरी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा