समिति सदस्यों ने गरखा प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख पर लगाया अविश्वास
- सभी बीडीसी ने प्रमुख पर भेदभाव करने और अधिकांश क्षेत्रों में विकास को दरकिनार करने और उपप्रमुख पर आ तक प्रखण्ड कार्यलय नहीं आने का लगाया आरोप
गड़खा। प्रखंड के प्रमुख उर्मिला देवी और उप प्रमुख ईशा कुमारी पर दर्जनों पंचायत समिति के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। जिस पर बीडीओ ने प्रमुख और उप प्रमुख को पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है। बीडीसी फूलजहां बेगम, बबिता पटेल, जमीला खातून, प्रवीण कुमार माँझी, निर्लम देवी, दिलीप कुमार, गीता कुमारी, लालती देवी, दिन दयाल राम, दीपक कुमार पासवान, शिवझरी देवी ने अलग अलग पत्र प्रमुख और उपप्रमुख को भेजी हैं। प्रमुख उर्मिला देवी को भेजे हुए कहा है कि विकास योजनाओं का चयन का अनुमोदन आवंटन के पत्याशा में ही पुनः चुनाव के लिए जाना होगा। ऐसी परिस्थिति में हम लोग किस परिस्थिति में अपने क्षेत्र की जनता का सामना करेंगे, यह एक विकट समस्या है। इस समस्या मूल कारण प्रमुख पर भेदभाव पूर्ण आचरण करने को भी नियमित रूप से पंचायत समिति की बैठक न होने, ना ही पंचायत समिति सदस्यों को सूचना देने एवं कागज पर ही चुनिंदा सदस्यों का हस्ताक्षर कराकर मनमाने ढंग से योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने, कुछ खास सदस्यों के क्षेत्र में कार्यों का संचालन किया जाना एवं अधिक का अधिकांश क्षेत्रों को दरकिनार कर विकास से वंचित करना का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। उप प्रमुख पर निर्वाचन के पश्चात आज तक प्रखंड कार्यालय में नहीं आने की आवश्यकता आरोप लगाते हुए अनेक समस्याओं का समाधान नहीं होने एवं बहुत सारी जानकारी से सदस्यों को वंचित करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि हमारे प्रखंड में कोई उपप्रमुख नहीं है इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लगाया जा रहा है। पत्रों की छाया कॉपी कार्यपालक पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपी गई। जिसके बाद बीडीओ ने प्रमुख उर्मिला देवी और उप प्रमुख ईशा कुमारी को पत्रांक सिया 1646 और 1647 दिनांक 28 नम्बर 2020 के माध्यम से कहा कि आपके कार्यों से बहुत से बीडीसी असंतुष्ट हैं और अविश्वास लगाया हैं।जल्द ही बैठक आयोजित की जाए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा