11 लीटर विदेशी शराब के साथ बाइक सवार धंधेबाज गिरफ्तार
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
सारण/तरैया। थाना क्षेत्र के शामपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप सारण तटबंध पर गुप्त सूचना के आधार पर तरैया पुलिस ने 11.250 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बाइक सवार शराब व्यवसायी को गिरफ्तार किया। इस सम्बंध में पु. अ. नि. प्रेम कुमार तिवारी ने एक प्राथमिकी दर्ज किया है जिसमें कहा गया है कि संध्या गश्ती व विशेष छापेमारी के लिए थाना से प्रस्थान किया। गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर प्लास्टिक के बोरे में शराब लेकर जा रहा है। जैसे ही मौके पर पहुचा एवं बाइक को रोकने का इशारा किया तो वह तेजी से बाइक लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम पानापुर थाना क्षेत्र के सगुनी रामपुररुद्र गांव निवासी मुन्ना सहनी का पुत्र जटु सहनी बताया। प्लास्टिक के बोरे के विषय में पूछने पर बताया कि इसमें अंग्रेजी शराब है, जो मुजफ्फरपुर से खरीदकर लाये है, जिसे पानापुर में बिक्री करने के लिए ले जा रहे है। प्लास्टिक के बारे की जांच की गई तो उसमें 375 एमएल के 30 बोतल एम्पीरिएल ब्लू कुल 11.250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया तथा बाईक व शराब को जप्त कर थाना लाया गया। पुलिस ने गिरफ्तार शराब के धंधेबाज को शनिवार को छपरा जेल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा