दूसरे राज्यों से यूपी-बिहार सीमा स्थित जयप्रभा सेतु पार कर छपरा में आने वाले की होगी स्वास्थ्य जांच
मांझी(सारण)। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाया है। शनिवार तथा रविवार को जयप्रभा सेतु होकर यूपी की ओर से आने वाले लगभग पांच सौ अप्रवासियों को मांझी के तीन चिन्हित केंद्रों पर रोककर उनकी चिकित्सकीय जांच की गई तथा भोजन व ठहराव की समुचित ब्यवस्था की गई। बाद में सभी अप्रवासियों को बसों से उनके गंतब्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया।
कोरोन टाइन वार्ड में स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे अप्रवासियों में से किसी में कोरोना का लक्षण नही मिला। बिहार के विभिन्न जिलों के निवासी दिल्ली उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में जाकर अधिकांश मजदूरी अथवा प्राइवेट जॉब करते है। इन लोगों ने बताया कि राज्य सरकारों द्वारा चलाई गई स्पेशल बसों से उन्हें जयप्रभा सेतु पर लाकर छोड़ा गया। इन अप्रवासियों में कई महिला मजदूर भी थीं जबकि अधिकांश युवा वर्ग के थे। बेतिया व मोतिहारी के कई मजदूरों ने बताया कि वे बिहार के सासाराम में तार का जाल बुनने का काम करते हैं। भागलपुर तथा किशन गंज के कई मजदूरों ने बताया कि वे मउ तथा आजमगढ़ आदि शहरों में घूम घूम कर कपड़ों का फेरी करते हैं। इसके अलावे कई अन्य ने बताया कि वे दिल्ली में राज मिस्त्री व हेल्पर तथा वेल्डिंग आदि का काम करते हैं। एक ट्रक में भर कर पश्चिम बंगाल के हावड़ा से आये लगभग 60 लोगों ने बताया कि वे लोग सारण सिवान तथा यूपी के बलिया से जाकर वहां मवेशी तथा दूध का कारोबार करते हैं। हावड़ा से ट्रक में खड़ा होकर आए हैं। यूपी की तरफ से आने वालों को मांझी से पांच किमी दूर चांद दियर पुलिस चौकी के पास बस से उतारा जा रहा है वहां से सभी अप्रवासियों को पैदल पुलिस की निगरानी में लाया जा रहा है।
पुल पार करते ही लोग पानी व पेड़ की छांव की तलाश में इधर उधर भटकते हैं, पर मांझी प्रशासन से प्राप्त भोजन पानी व शौचालय की सुविधा मिलते ही वे बेहद सुकून महसूस कर रहे हैं। परंतु भोजन व स्वास्थ्य जांच के बाद मांझी से सभी पैदल ही निकल पड़ते हैं।
शनिवार तथा रविवार को सारण के डीएम सुब्रत सेन एसपी हर किशोर राय सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा एसडीपीओ अजय कुमार तथा डीपीआरओ डीईओ अपर समाहर्ता आदि ने मांझी में बनाये गए राहत केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्हें बैठाकर खाना खिलाया व एहतियात की जानकारी दी। मौके पर बीडीओ नील कमल सीओ दिलीप कुमार थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा चिकित्सा प्रभारी डॉ रोहित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा