अपराधियों का सेफजोन बना गड़खा-मानपुर रोड में बसंत पकवा इनार से रामगढ़ा का चवंर, नहीं है एक भी थाना, गड़खा से 35 किलोमीटर बाद है नयागांव थाना
- तीन दिन पहले अपराधियों ने बसंत पकवा इनार और रामगढ़ा के बीच चवंर में पुल के पास लूटा है बाइक
- 2010 में हत्या के विरोध में पब्लिक ने अवतार नगर थाने के जीप में लगायी थी आग, फिर भी नहीं चेता पुलिस प्रशासन, गड़खा के तत्कालीन दरोगा ने थाना खोलने का भेजा था प्रस्ताव
- गड़खा-मानपुर रोड में नहीं होता है वाहन चेकिंग
- थाना खोलने को ले कई बार मांग कर चुके है स्थानीय लोग
छपरा(सारण)। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान कभी-कभार वाहन चेकिंग तो हुआ, लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद वाहन चेकिंग बंद होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये है। अपराधियों का सेफजोन से प्रसिद्ध गड़खा-मानपुर मेन रोड में गड़खा और अवतारनगर थाना क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका बसंत पकवा इनार से रामगढ़ा के बीच चंवर में पुल बनने से अब और ही अपराधियों के सेफ हो गया है। अपराधी मौका पाते ही अपने घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। ठंड का प्रभाव बढ़ने से बसंत पकवा इनार से रामगढ़ा के बीच चंवर में छोटी-छोटी घटनाओं का नजरअंदाज कर दे तो ये स्थल कई बड़े अपराधिक घटनाओं को समेटे हुए है। जानकारी के अनुसार जिले में दो एनएच रोड को जोड़ने वाला गड़खा-मानपुर रोड में एक भी थाना नहीं है। गड़खा थाने के बाद करीब 35 किलोमीटर की दूरी के बाद नयागांव थाना है। जिससे अपराधियों के लिए यह रोड सबसे सेफजोन बना हुआ है। किसी भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपराधी बेखौफ होकर फरार हो जाते है। जानकारी के अनुसार एसएच 722 पर गड़खा थाना है। जबकी एनएच 19 पर मुसेपुर के समीप अवतार नगर थाना है। गड़खा थाना का बसंत पकवा इनार के पास तक क्षेत्र पड़ता है। इसके बाद का एरिया अवतार नगर थाना में पड़ता है। दोनो थाना का सीमावर्ती इलाका होने के कारण अधिकतर अपराधिक घटनाएं बसंत पकवा इनार से रामगढ़ा के बीच चवंर होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनो थाना क्षेत्र का सीमावर्ती इलाको होने के कारण कभी-कभार हीं पुलिस गश्ति के लिए आती है। इस रोड में कभी भी वाहन चेकिंग अभियान भी नहीं चलाया जाता है। जिससे अपराधियों के लिए सेफ रोड माना जाता है। अवतार नगर थाने की भौगोलिक स्थिति भी गड़खा-मानपुर रोड से काफी अलग है। एनएच 19 पर मुसेपुर में अवतार नगर थाना है। अवतार नगर थाने व गड़खा मानपुर रोड के बीचों बीच छपरा-सोनपुर रेलखंड है। जिससे रेलवे लाइन पारकर गड़खा-मानपुर रोड में अवतार नगर थाने को गश्ती करने में भी परेशानी होती है। इस रोड में बसंत पकवा इनार के समीप कई बड़े अपराधिक वारदात होने के बाद भी कोई भी थाना इस रोड में वाहन चेकिंग अभियान नहीं चलाते है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
तीन दिन पहले ही अपराधियों ने नगरा के कैशियर का पीछा कर रामगढ़ा चवंर में पूल के समीप लूटा बाइक
बसंत पकवा इंनार और रामगढ़ा गांव के बीच चवंर में एकबार फिर अपराधियों की गतिविधियां बढ़ गई है। अपराधी बाइक लूटकर इत्मीनान से फरार हो जा रहे है। इसका ताजा मामला है कि करीब तीन-चार दिन पहले ही अपराधियों ने पटना से लौट रहे नगरा निवासी कैशियर से हथियार के बल पर बाइक लूट लिया है। इस घटना के बाद आस-पास के गांव एवं रोड से होकर आने-जाने वाले लोगों में भय व्याप्त हो गया है। बता दें कि गत 19 सितंबर 2016 को रात करीब नौ बजे दैनिक भास्कर के पत्रकार नागमणि प्रसाद छपरा कार्यालय से अपने कार्यो का निपटारा कर घर वापस आ रहे थे कि बसंत पकवा इनार से रामगढ़ा के बीच हथियारों से लैश अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक व मोबाइल लूट लिया। इसके बाद भी इस रोड में किसी भी थाने ने वाहन चेकिंग अभियान नहीं चलाया। घटना के करीब साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी न ही लूटी गई वाहन बरामद किया गया और न ही पुलिस ने अभी तक अपराधी का गिरफ्तार किया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है।
2010 में हत्या के विरोध में पब्लिक ने अवतार नगर थाने के जीप में लगायी थी आग, फिर भी नहीं चेता पुलिस प्रशासन, गड़खा के तत्कालीन दरोगा ने थाना खोलने का भेजा था प्रस्ताव
वर्ष 2010-2011 में बेखौफ अपराधियों ने गड़खा-मानपुर रोड पर बसंत पकवा इनार से रामगढ़ा के बीच एक ट्रक के चालक की हत्या कर ट्रक को लेकर फरार हो गए। साथ ही खालासी को शीतलपुर के समीप हत्या कर दी थी। जिससे आक्रोशित लोगों ने अवतार नगर थाने के जीप में आग लगा दी थी। लोगों ने बसंत पकवा इनार से रामगढ़ा के बीच थाना खोलने की मांग कर रहे है। वहीं उसी वर्ष गड़खा थाना के तत्कालीन दरोगा ओमप्रकाश से अपराधियों ने सर्विस रिवालवर लूट लिया था। जिस पर पुलिस ने कई अपराधियों गिरफ्तार भी किया था। लेकिन लूट के बाद अभी तक दरोगा की सर्विस रिवाल्वार बरामद नहीं किया जा सका। जिससे स्थानीय लोगों की मांग पर गड़खा के तत्कालीन दरोगा ने थाना खोलने को लेकर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भी भेजी थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने अभी तक थाना खोलने की दिशा में कोई पहल नहीं किया है।
गड़खा-मानपुर रोड की सुरक्षा चौकीदारों के भरोसे
गड़खा-मानपुर रोड में थाना नहीं होने के कारण अपराधी घटना का अंजाम दे बेखौफ होकर फरार हो जाते है। जानकारी के अनुसार इस रोड में वाहन चेकिंग अभियान भी नहीं चलाया जाता है। इस रोड की सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय चौकिदारों के भरोसे ही रहता है। सुरक्षा की कोरम पूरा करने के लिए गड़खा थाना व अवतार नगर थाना के चौकीदारों का बसंत पकवा इनार के समीप ड्यूटी पर तैनात किया जाता है। ये चौकीदार रात्रि नौ बजे के बाद अपने घर चले जाते है। ऐसे में अपराधी बेखौफ होकर घटना का अंजाम देने के बाद सुरक्षित फरार हो जाते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा