सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
- शव पहुचते ही घर में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सारण/तरैया। थाना क्षेत्र के तरैया-पानापुर एसएच-104 सड़क पर चैनपुर पंचायत भवन के समीप गत शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक पानापुर थाना क्षेत्र के फकुली गांव निवासी धर्मनाथ पंडित के 28 वर्षीय पुत्र चंदन पंडित बताया जाता है। जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब 3 बजे चंदन पंडित अपने चचेरा भाई पप्पू कुमार के साथ बाइक से मुरलीपुर से अपने घर फकुली लौट रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात बोलेरो ने उसके बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे चंदन पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गया एवं पप्पू कुमार को भी आंशिक रूप से चोटें आई थी। सूचना पाकर परिजनों ने मौके पर पहुंचे तथा नजदीकी चिकित्सकों से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना लेकर चले गए। पटना में इलाज के क्रम में चंदन पंडित की मौत हो गई। सोमवार को मृतक का शव गांव में पहुंचते ही गांव भर में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों में चीख-पुकार मच गई, विवाह के सिर्फ 7 साल ही बीते चंदन को करीब 4 साल की एक बच्ची है। वही 9 माह के मासूम बेटे सूर्या को तो यह भी पता नहीं चल रहा था कि हुआ क्या है। अचानक आए इस काल के प्रभाव से विधवा हुई पत्नी की चित्कार सुनकर उपस्थित लोगों के कलेजे दहल जा रहे थे। इस संबंध में मृतक के पिता धर्मनाथ पंडित ने एक लिखित आवेदन तरैया थाने में देते हुए घटना के संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उसके बाद परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि