रंगे हाथों चोर को पकड़ गृह स्वामी ने पुलिस को सौंपा
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गाव में बंद सुनसान घर मे मौका का फायदा उठाना चाह रहे चोर को गृहस्वामी ने रंगे हाथों पकड़ धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में गृहस्वामी सचिन कुमार पंडित ने बताया कि हम लोग पूरा परिवार घर बंद कर गाव में जन्मदिन समारोह में शामिल होने चले गए थे। जब कार्यक्रम से वापस घर आए तो हमलोग देखे की घर का दरवाजा सहित घर का तीन कमरा खुला हुआ है। घर के पेटी बक्सा बाहर है। जब घर मे हमलोग खोजबीन किए तो घर मे चौकी के नीचे एक लड़का छुपा हुआ था। जिसका नाम पता पूछने पर परवेज आलम पचमहल्ला निवासी बताया, हो हल्ला पर काफी ग्रामीण एकत्र हो गए। जिंसके बाद पुलिस को खबर की गई। इस मौके पर पुलिस पहुंचकर उक्त चोर को गिरफ्तार कर थाना ले गयी। पुलिस ने प्राथमिकी के बाद गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी