दिघवारा- भेल्दी- अमनौर- तरैया की ओर जाने वाली सड़क पर बने गड्ढा राहगीरों के लिए बनी जी का जंजाल
विपीन कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के दिघवारा- भेल्दी- अमनौर- तरैया तक जाने वाली सड़क लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया लेकिन बाढ़ में गढ़ा नुमा व धूल मिट्टी उड़ने से दिघवारा- भेल्दी मुख्य पथ लोगो के लिए परेशानी की सबब बनी हुयी है। जिसमे आये दिन गाड़ी सड़क में बनी गढ़े में फस जाती है वही लोहछा पुल के पास बनी गड्ढा में गाड़ी के फंस जाती हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और सड़क पर गड़ियों की लंबी कतारें खड़ी हो जाती है। गाड़ी चलते ही धूल का घना गुबार उड़ता हैं, जो राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन गया है। क्षेत्र में दिनभर धूल और मिट्टी से बाजार आने जाने वाले बच्चे, कर्मचारी, अधिकारी, आम जनता, सड़क किनारे स्थित दुकान व घर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस कारण लोग खांसी, दमा के मरीज बन गए हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क पर पानी डालने तथा सड़क की मरमति की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि सड़क पर उड़ने वाली धूल कुछ साल से स्थानीय लोगों की मुख्य समस्या में शुमार हो चुकी है। हवा में धूल का स्तर बढ़ने से लोग परेशान हैं। धूल के कारण लोग और दो पहिया वाहन चालकों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। सेहत के नजरिए से भी लोगों की मुश्किल बढ़ रही है। सांस के जरिए शरीर में जा रही धूल से स्वास्थ्य संबंधी मामले भी बढ़ रहे हैं। धूल की समस्या की वजह से लोग सालों से परेशानी का सामना कर रहे हैं।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि