सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत, सदमें में परिजन
दिघवारा(सारण)। स्थानीय थाना के चकनुर गांव के समीप निर्माणाधीन फोरलेन पर सोमवार की शाम तीन बाइक की टक्कर में दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर बगही व बरूआं गांव के युवकों की मौत के बाद उनके गांव में मातम छा गया है । मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद दोनो युवकों के शव गांव में पहुंचते ही स्वजनों के रोने से कोहराम मच गया। सैदपुर बगही गांव में मृतक वरुण कुमार का शव पहुंचते ही उसकी पत्नी कंचन देवी दहाड़ मारकर रोने लगी। वह रोते रोते कह रही थी कि हमरा से मांग के सिदूर काहे छिनलऽह हो भगवान। वहीं मृतक की दो बिटिया डिम्पल (2) वर्ष व अंतरा (1) वर्ष अपनी दादी की गोद में मां का आंचल बार बार खींच रही थी। इसे देख लोगों के आंखों से बरबस आंसू टपक पड़ रहे थे। उधर बरूआं गांव में मृतक निवास कुमार का शव पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। हर चेहरे पर गम दिख रहा था। आंखों से आंसू निकल रहे थे। देखने वालों का तांता लगा था। निवास कुमार छपरा में रहकर पढ़ाई करता था। सोमवार को अपने पड़ोसी के यहां आयोजित शादी समारोह में भाग लेने अपने गांव आ रहा था। तभी बाइक की टक्कर में उसकी जान चली गई। इधर घटना में घायल सैदपुर बगही गांव निवासी लवकुश कुमार पीएमसीएच पटना में मौत से जूझ रहा है। घायल का चार दिसंबर को तिलक व नौ दिसंबर को शादी होनी तय थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा