नए कृषि कानूनों एवं किसानों के दमन के खिलाफ सड़कों पर उतरा छात्र संगठन एआईएएसएफ, प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई तीन नए कृषि कानूनों एवं किसानों पर दमन के खिलाफ जिला मुख्यालय के सड़कों पर संगठन के छात्र उतरे और शहर के नगरपालिका चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक रोष प्रकट किया। पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि तीन कृषि कानूनों में एक आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020”. यह न सिर्फ किसानों के लिए बल्कि आम जन के लिए भी खतरनाक है। यह कानून जमाखोरी और कालाबाजारी को कानूनी मान्यता देने जैसा है। राज्य-पार्षद अमित नयन ने कहा कि हर बदलाव को सुधार नहीं कहा जा सकता है।कुछ विनाशकारी भी बन सकते है। ऐसे में हम नए कृषि कानूनों का कड़ा विरोध करते हुए किसानों का शोषण और दमनकारी नीतियों को बंद करने की मांग करते हैं। उक्त अवसर पर रूपेश कुमार यादव, अभय कुमार चौबे, नवजीवन कुशवाहा, अंकुश पाठक, विक्की कुमार, रवि कुमार गुप्ता, सोनू कुमार, विकास कुमार, संतोष राम एवं अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा