बनियापुर में कोचिंग गई 17 वर्षीया छात्रा का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। पढ़ने के लिए कोचिंग गई 17 वर्षीया छात्रा की अपहरण कर ली गई। थानाक्षेत्र के हाफिजपुर निवासी अपहृता के चाचा ने मामला दर्ज कराते हुए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते 24 नवम्बर को छात्रा घर से कोचिंग के लिए निकली थी काफी समय बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तब परिजन काफी चिंतित हुए। खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि वह वह कोचिंग पहुंची ही नहीं थी। रास्ते से ही उसका अपहरण कर लिया गया था.खोजबीन के दौरान ही छात्रा ने मोबाईल पर काल कर अपहरण किये जाने की बात बताई परंतु किसने अपहरण किया है इसकी जानकारी उसने नही दी। परिजनों ने दर्ज प्राथमिकी में मोबाईल नम्बर का ज़िक्र भी किया है. पीड़ित परिजन किसी अनहोनी की अन्देशा जताते हुए अपहृता की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाया है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आलोक में अनुसन्धान शुरू कर दिया है। प्राप्त मोबाईल नम्बर की सीडीआर निकालने में भी पुलिस जूटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा