गरखा प्रखंड कार्यालय के हालात बदतर, प्रखण्ड मनरेगा कार्यलय में 12 बजे तक लटकती रही ताला
- 12 बजे लेट नहीं दो बजे भेट नहीं के तर्ज पर चल रहा है प्रखण्ड व अंचल कार्यालय का कार्य
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। प्रखंड कार्यालय खुलने और बंद होने का कोई नियत समय नहीं है।न समय से अंचल व प्रखण्ड कार्यलय, न आरटीपीएस काउंटर,न सीडीपीओ ऑफिस, न मनरेगा व कृषि कार्यलय समय से खुलता है। किसी भी कर्मचारी और पदाधिकारी के आने का समय भी निर्धारित नहीं है। सुबह 10:30 बजे प्रखंड कार्यालय खुलता है परंतु कर्मचारी 11:00 बजे तक पहुंचते हैं। मंगलवार को गड़खा मनरेगा कार्यालय में 12:00 बजे तक ताला लटका रहा।ना कोई कर्मचारी न पदाधिकारी ही पहुँच पाए थे।विभिन्न पंचायतों से मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि स्तांतरण को आए जनप्रतिनिधि जॉब कार्ड में कार्य से आए ग्रामीण एवं अन्य कार्य से आए लोग निराश हाथ वापस लौट गए।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो मैईनुद्दीन ने सम्बंधित पदाधिकारी से बात करने को कहा इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि नाराव पंचायत में कार्य निपटारा करने पहुंचे हैं। बाद में उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू कुमार को सूचना दिया जिसके बाद लगभग 12:30 बजे कार्यालय खुला।उन्होंने बताया कि अकाउंटेंट ऑपरेटर रविंद्र प्रसाद दो जगहों पर कार्य देख रहे हैं। नगरा में होने की वजह से वह यहां नहीं आ पाए।इसलिए ऑफिस लेट से खुली।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा