मशरक के युवक की गोपालगंज में ब्रेन हैमरेज से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक के युवक का थावे में ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो जाने का समाचार है। मृतक मशरक तक्थ गांव के कृष्णा तिवारी के 32 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार तिवारी उर्फ बलेल बाबा बताया जाता है जो अपने ब्यवसाय को ले थावे में लेबर बुलाने के लिए गया था। इसी बीच ब्रेन हेमरेज होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया है। मृतक पंकज कुमार तिवारी उर्फ बलेल बाबा के माॅ रोते रोते बेहोश हो जा रही है। स्थानीय पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सरोज कुमार गुप्ता,पश्चिमी पंचायत के सरपंच बिनोद प्रसाद ने उनके घर पहुंच कर उनके परिजनों का ढाढस बढ़ाया।मृतक के शव घर पर आने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक पेंटर और शादी समारोह में माड़ो,जयमाला स्टेज सजाने का काम करता था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा