छपरा के 24 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आइटीआइसीएटी की परीक्षा, परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में लागू होगी निषेधाज्ञा
छपरा(सारण)। जिले के 24 केंद्रों पर आइटीआइसीएटी यानी आइटीआइ कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 की परीक्षा शुक्रवार को होगी। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा दिए गए निर्देश पर उपविकास आयुक्त अमित कुमार ने अधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक की। उन्होंने बताया कि परीक्षा चार दिसंबर को एक पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक होगी। केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में उपविकास आयुक्त ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। वे सभी परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। गश्ती दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सतत भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निर्देश दिया गया है। सभी दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावा परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा की अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वारा पर ही परीक्षार्थियों की जांच थर्माेगन से करने के उपरांत उनकी शारीरिक जांच होगी। परीक्षार्थी को मात्र एडमिट कार्ड के साथ नीली, काली बॉल प्वाइंट पेन परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति दी जाएगी।
इन 24 केन्द्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा के लिए छपरा सेंट्रल स्कूल घोष कॉलोनी साढ़ा, सेंट्रल पब्लिक स्कूल विकास नगर चांदमारी रोड, गंगा सिंह कॉलेज सलेमपुर, राजेंद्र कॉलेजिएट, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर, ब्रजकिशोर किडर गार्डेन, डॉ. आरएन सिंह ईवनिग कॉलेज कटरा नेवाजी टोला, सारण एकेडमी, एलएनबी उच्च विद्यालय, एसडीएस कॉलेज, राजपूत उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, गांधी उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल, तपेश्ववर सिंह कॉलेज रामनगर, भागवत विद्यापीठ, रामजयपाल कॉलेज, जगदम कॉलेज, जेपीएम कॉलेज, मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय साहेबगज, न्यू एएनडी हाई स्कूल भिखारी ठाकुर चौक, जनक यादव बालिका उच्च विद्यालय कटरा, अब्दुल क्यूम हाई स्कूल ब्रह्मपुर, साधुलाल पृथ्वीचंद प्लस टू स्कूल आर्यनगर एवं लोकमान्य हाई स्कूल छपरा को केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्र के 500 मीटर परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा को परीक्षा केंद्र के 500 मीटर परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दे दिया गया है। परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका नं-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रात: 06:00 बजे से 5:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। इस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी।
परीक्षा को खुला कंट्रोल रूम
अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा मोबाइल नं-9473191269 एवं सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाइल नं-9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा