छपरा फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम, उपद्रवी तत्वों ने ट्रक में लगायी आग
छपरा(सारण)। शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित वास्तु विहार के समीप गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक ने बाइक से इलाज कराकर लौट रहे पति-पत्नी को ठोकर मार दिया। जिसमें पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने ट्रक में भी आग लगा दी। ट्रक धू-धू कर जलने लगा। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी शीघ्र ही मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों ने दमकल वाहन को भी रोक दिया और उसे ट्रक के पास नहीं जाने दिया। जानकारी के अनुसार महिला की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी पुष्पेंद्र सिंह की पत्नी कविता देवी के रूप में की गई है। महिला कविता देवी गर्भवती थी और अपने पति के साथ डॉक्टर से इलाज कराने बाइक से गई थी। इलाज कराने के बाद वापस लौटने के दौरान वास्तु विहार फेज-2 के समीप अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही कविता की मौत हो गई। वहीं पुलिस मान मनौव्वल में लगी हुई थी। मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और यातायात को फिर से चालू कराया गया।
डॉक्टर से जांच के बाद घर लौट रही थी महिला तभी हुई घटना
मृतिका कविता का छपरा शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा था। वह नियमित जांच के लिए अपने पति संग बाइक से छपरा पहुंची थी। जांच के बाद वह वापस लौटने के दौरान बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने फोरलेन स्थित वास्तु विहार के समीप उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कविता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए ट्रक में आग लगा दिया। वहीं सूचना मिलते ही उसके घर वाले मौके पर पहुंचे और रोना-पीटना शुरू कर दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा