भेल्दी कॉलेज में समारोह पूर्वक मनाई गई राजेन्द्र प्रसाद की जयंती
भेल्दी/गड़खा(सारण)। भेल्दी के श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इंटर महाविद्यालय में गुरुवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डॉ विजय अवधेश सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजेंद्र बाबू सादगी और त्याग के प्रतीक थे इंडियन ऑफ फिजिक्स अध्यक्ष डॉ विजय ए सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि उनका जीवन हमेशा देश सेवा में व्यतीत हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि भारत रत्न राजेन्द्र बाबू ने स्वतंत्रता संग्राम और सविंधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई। श्रीधर बाबा के परम शिष्य मुरारी स्वामी, मंच संचालन प्राचार्य रामप्रवेश पंडित ने किया। स्वागत गान खुशी कुमारी रुखसाना परवीन सोनाली कुमारी रागिनी कुमारी व स्वागत भाषण प्रो रामकिशोर यादव ने किया। मौके पर श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी, प्रो पप्पू कुमार सिंह, मुखिया रमेश राय, राजेंद्र राय, ठाकुर राय, वर्सर प्रो. सुरेन्द्र कुमार, प्रो. मनोज कुमार पाण्डेय, प्रो. अभय कुमार, प्रो. अखिलेश कुमार, प्रो. अमित कुमार, प्रो. प्रभु नाथ यादव, प्रो. उमेश प्रसाद, प्रो. योगेन्द्र राम, प्रो. सिपाही राय, प्रो. गुलाम नबी अंसारी, प्रो. वीरेंद्र प्रसाद, प्रो. सुनीता कुमारी, प्रो. मुरारी गुप्ता, प्रो. भोला प्रसाद, कृष्ण कुमार यादव, ललन शाह, भरत प्रसाद, रामबाबू देवेश, देवेंद्र शाह, सुनील कुमार, मनिद्र लाल शाह, दुर्गेश चंद्रमा राम व अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा