छपरा (सारण)- कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट के परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सारण जिला में पदस्थापित जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों को निदेषित किया गया कि कोई भी पदाधिकारी अपना मोबाइल स्वीच ऑफ या डायवर्ट मोड में नहीं रखेंगे।
सभी नियंत्रण कक्ष चैबिस घंटे कार्यरत हैं
जिलाधिकारी ने कहा कि मोबाइल पर आने वाले काॅलों की अधिकता के कारण प्रत्येक काॅल को एटेंड करना या शिकायतों का निवारण कर पाना संभव नहीं हो तो जिला स्तर पर स्थापित स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष 06152-244812 या जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र का नियंत्रण कक्ष 06152-245023 या जिला नियंत्रण कक्ष के नम्बर 06152-242444 के माध्यम से षिकायतों का निवारण करवाना सुनियश्चित करें। सभी नियंत्रण कक्ष चैबिस घंटे कार्यरत हैं।
दिल्ली एवं अन्य राज्यों से बिहार आने वाले कामगारों के लिए भोजनादि की व्यवस्था, उनकी स्वास्थ्य जाँच और क्वेरेन्टाइन से संबंधित कार्यों के लिए माँझी प्रखंड में स्थल चयन किया गया है
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि दिल्ली एवं अन्य राज्यों से बिहार आने वाले कामगारों को उनके भोजनादि की व्यवस्था, स्वास्थ्य जाँच और क्वेरेन्टाइन से संबंधित मार्ग निर्देशों के अनुपालन हेतु माँझी प्रखंड में स्थल चयन किया गया है जहाँ का प्रभारी अपर समाहर्ता विभागीय जाँच, भरत भूषण प्रसाद, मोबाईल नम्बर-9955185596 को बनाया गया है और इनके सहयोग के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी एकमा एवं बनियापुर की प्रतिनियुक्ति की गई है।
लाॅकडाउन से मूर्गी, अंडे, चुजे और हैचरी को बाहर रखा गया है, इनके परिवहन पर कोई रोक नहीं
जिला पशुपालन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार के द्वारा बताया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए लगाये गये लाॅकडाउन से मूर्गी, अंडे, चुजे और हैचरी को बाहर रखा गया है, इनके परिवहन पर कोई रोक नहीं है। इसके साथ हीं पशुओं के चारा तथा मुर्गा/मछली के दाना के परिवहन पर भी रोक नहीं लगायी गयी है। उपरोक्त से संबंधित आवागमन में कोई परेषानी है तो संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना शीघ्र दी जाय। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया है किसी भी आपात स्थिति में सरकारी एवं निजी पशु चिकित्सक की सेवा ली जा सकती है। इनके आवागमन पर भी रोक नहीं है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा