खैरा में शाॅर्टसर्किट से लगी आग, 22 लाख की सम्पति जलकर हुई राख
नगरा(सारण)। खैरा बाज़ार स्थित राजा किराना स्टोर दुकान में रविवार की देर रात्री आग लगने से दुकान में रखे लाखों रुपये की समान जलकर राख हो गया। दुकानदार दिलीप साह व मनोज कुमार साह ने बताया कि बिजली के शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। जिसके वजह से लगभग 22 लाख रुपये की लागत की सभी समान जलकर राख हो गया है। दुकानदार ने बताया की दुकान में समान स्टॉक करके भी रखा गया था। वहीं 40 हजार रुपये गल्ले में रखे हुए कैस भी जल गए है। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन व लोगों की सूचना पर फायरब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पहुचकर आग पर काबू पाया। लेकिन सभी समान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि रात्रि करीब दस बजे के बाद अचानक दुकान मेें शााॅर्टसर्किट से देखते ही देखते सभी दुकानों में आग लग गया व सभी समान को अपने चपेट में ले लिया। घटना के सूचना स्थानीय लोगो ने दुकानदार व स्थानीय प्रशासन को दिया। घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने दल-बल के साथ पहुंचकर फायर बिर्गेड को सूचना दिया। सूचना पाकर फायर फ़िरगेड की तीन गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन सभी समान जलकर राख हो गया। दुकान में रखे, आटा, चावल, दाल, तेल, मशाला, चीनी, चोकर, मैदा सहित अन्य सामग्री जल गए है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास व अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद ने पहुचकर दुकानदार से मिलकर पूछताछ किये वहीं इस सबंध में सीओ मुन्ना प्रसाद ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है, हर संभव मदद किया जाएगा। वहीं इस सबंध में थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बिजली विभाग पर प्राथमिकी के लिए आवेदन मिला है जांच पड़ताल की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा