मशरक में मकान निर्माण के मजदूर की पोखरे में डूबने से मौत
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के घोघिया दक्षिण टोला के सरकारी विद्यालय के पास दूसरे गांव से मकान बनाने आये मजदूर की पोखरे में डूबने से सोमवार की दोपहर मौत हो गई। घटना मशरक थाना क्षेत्र के ही मदारपुर पंचायत के सनकौली गांव के सिपाही राय के इक्कीस वर्षीय पुत्र चंदन कुमार राय जो गंगौली पंचायत के घोघिया गांव में राजमिस्त्री के साथ नया मकान के निर्माण के लिए मजदूर का काम करने आया था। वही शौच करने गांव के बाहर पोखरे पर गया, पोखरे में गांव के बच्चों को नहाते हुए देख कपड़ा खोलकर किनारे चबूतरे पर रखकर नहाने चला गया। नहाने के दौरान पोखरे की गहराई का अंदाजा उसे नही था और वो गहरे पानी में डूब गया। नहाते बच्चों के चिल्लाने से गांव वाले पहुंचे तब वह गहरे पानी में डूब गया था। गांव वालों ने मशरक थाना पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा और एमओ अमरेन्द्र कुमार सिंह ने पहुंच गांव वालों और पूर्व मुखिया अरविंद त्रिपाठी के सहयोग से मछुआरों को महाजाल के साथ बुलाया और डूबे युवक की खोजबीन शुरू करायी गयी, दो घंटे की खोजबीन के बाद युवक के शव को खोज निकाला गया। मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर भेज दिया। मृतक युवक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था और एक बहन की शादी हो गई थी। मृत युवक की शादी मशरक दक्षिण टोला गांव में मई महीने में होनी थी वो राजमिस्त्री के साथ मजदूर का काम करता था और बेहद ही गरीब परिवार से था। मृतक के परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय ने बताया कि मृतक उनके पड़ोसी गांव का था और किसी तरह राजमिस्त्री का काम कर परिवारजनों का पेट पालता था। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मृतक के परिजनों को बिहार सरकार के तरफ से नियमानुसार मुवाअजा दिलवाया जायेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा