मशरक कृषि भवन से अनुदानित दर रबी के बीज वितरण शुरू
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड कार्यालय के कृषि भवन से कृषि विभाग की ओर से रवी फसल की बुआई के लिए गेहूं,चना के बीज का वितरण अनुदानित दर पर किया जा रहा है। किसानों को अनुदानित दर पर बीज वितरण के लिए पिछले वर्ष से प्रक्रिया में फेरबदल किया गया है। पूर्व में किसानों को बीज के अनुदान की राशि बाद में बैंक के खाता में भेजी जाती थी। जिसमें कई तरह की प्रक्रिया के कारण बहुत किसान बीज के अनुदान की राशि से वंचित रह जाते थे। नई प्रक्रिया के तहत किसानों को अनुदान की राशि खाते में नहीं जाएगी। बल्कि विभिन्न प्रभेदों के बीज की कीमत के अनुसार अनुदान की राशि काटकर तत्काल किसानों को अनुदानित बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। बीज वितरण को लेकर विभाग द्वारा किसानों से ऑनलाइन आवेदन लेकर बीज वितरण किया जा रहा है जिसमें गेहूं,चना का बीज हैं। मौके पर कृषि आइटी पदाधिकारी मणीश तिवारी ने बताया कि किसानों को सशक्त करने के लिए सरकार प्रयासरत है। किसानों को कृषि यंत्र से लेकर बीज तक सरकार अनुदानित दर पर उपलब्ध करा रही है। इससे किसानों को काफी लाभ हो रहा है। इन्हीं योजनाओं में से सरकार के द्वारा एक योजना मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम चलाया है। इसके तहत किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक 500 क्विटल गेहूं बीज का वितरण किया जा चुका है वही इस बार बीज सही समय पर उपलब्ध हो सका है जिसे 10 दिसंबर तक किसानों के बीच उपलब्ध करा दिया जाएगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि