वायरल हो रहे वीडियो पर कुलपति ने लिया संज्ञान
संजय कुमार पाण्डेय राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। राजेंद्र जयंती समारोह के अवसर पर राजेंद्र महाविद्यालय में भव्य तरीके से राजेंद्र प्रसाद की 136 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की समाप्ति एवं राष्ट्रगान हो जाने के बाद जब सभी अतिथि अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए, उसके बाद मंच पर नृत्य एवं गाना का कार्यक्रम हुआ जिस पर ठुमके भी लगाए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। उस वायरल वीडियो पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने संज्ञान लेते हुए एक जांच समिति का गठन किया है जो जांच करके अपनी रिपोर्ट बुधवार तक कुलपति को सौंपेंगे। इस समिति के अध्यक्ष विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर एके झा को बनाया गया है ।साथ ही प्रो यू एस ओझा एवं कुलानुशासक डॉ के डी समिति के सदस्य होंगे। समिति को अपनी रिपोर्ट 8 दिसंबर तक कुलपति डॉ फारूक अली को सौंप देना है। उक्त बातों की जानकारी जेपीयू के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा