क्षेत्रीय अपर निदेशक ने एकमा सीएचसी का निरीक्षण किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा डॉ. रत्ना शरण ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विभिन्न विभागों का निरीक्षण व अभिलेखों का अवलोकन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं की शिकायत से संबंधित मामले की जांच पड़ताल क्षेत्रीय अपर निदेशक ने किया। निरीक्षण व जांच पड़ताल के बाद उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ. साजन कुमार को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आवश्यक उपचार के लिए आये पीड़ितों की सेवा में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों पर दंडनात्मक कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान क्षेत्रीय अपर निदेशक ने चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों व अस्पताल में आवश्यक चिकित्सा कराने आये मरीजों से भी पूछताछ कर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. आलोक कुमार, डॉ. सुशील कुमार गुप्ता, डॉ. अमित कुमार तिवारी, डॉ. शाहिद अली, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, प्रतिरक्षण प्रभारी विनोद कुमार चौधरी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रशिक्षक अरविन्द कुमार, विनय कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा