24 घण्टे अखंड अष्टयाम को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
धर्मेन्द्र कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के अंधरबाड़ी गांव में अखंड अष्टयाम को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।अंधरबाड़ी गांव स्थित यज्ञ स्थल से गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 251 महिलाएं व युवतियां पिला वस्त्र धारण कर शामिल हुए। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से पानापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मथुरा धाम गंडक नदी तट से आचार्य मनपुजन त्रिवेदी व गोपाल तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जलभरी की गयी।कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम सह रामनाम संकीर्तन शुभारम्भ आज होगा।कलश यात्रा में मुख्य यजमान पुण्यदेव साह, शिक्षक सह पत्रकार अवधेश गुप्ता, रम्भा गुप्ता, कपिलदेव गुप्ता, राजू गुप्ता, चंदन गुप्ता, कुंदन गुप्ता, चंद्रभूषण सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, राहुल सिंह, नितेश सिंह, राकेश सिंह सहित दर्जनों श्रद्धालु शामिल थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण