माधोपुर में शादी समारोह से लौटने के दौरान दो पक्षों में मारपीट
- दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज, 10-15 अज्ञात समेत 10 व्यक्ति नामजद
सारण/तरैया। थाना क्षेत्र के माधोपुर बड़ा गांव में एक शादी समारोह से लौटने के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर तरैया थाने में दोनों पक्षों से अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कराकर 10-15 अज्ञात समेत 10 व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के बृजेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव में ही शादी का नेवता करने गया हुआ था। वहां आर्केस्ट्रा का नाच हो रहा था, मैं रुककर आर्केस्ट्रा देखने लगा। इसी बीच अभय सिंह कुशवाहा, सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, विपिन सिंह कुशवाहा, कृष्णा सिंह कुशवाहा, आये और गाली गलौज करने लगे। जब गाली देने का विरोध किया तो जान मारने की नीयत से शीशे की बोतल से मेरे सिर पर मार दिया। जिससे मेरा सिर फट गया और मैं जख्मी होकर गिर गया। मुझे बचाने मेरा चचेरा भाई अमलेश कुमार आया तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। वही द्वितीय पक्ष के कृष्णा कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि शादी समारोह से नेवता कर सत्येंद्र कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, शुभनारायण सिंह, विपिन सिंह, के साथ अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में अखिलेश राय, अमलेश राय, मंटू राय उर्फ रावण, अमित राय, बृजेश कुमार राय, अमरजीत राय समेत 10-15 अज्ञात व्यक्ति हर्वे-हथियार से लैंस होकर हमलोगों को चारों तरफ से घेर लिए और गाली गलौज करने लगे। इसी बीच लोहे के रड एवं चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए, मारपीट के क्रम में गले से सोने का चेन व पैकेट से दो हजार रुपये निकाल लिए। घायलावस्था में रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफरल कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी