डॉ. अम्बेडकर के उद्देश्यों को परिगणित तक पहुंचाना हीं सच्ची श्रद्धांजलि होगी: गड़खा विधायक
अरूण विद्रोही। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड के चनचौरा स्थित रामकोलवा चौक पर अधिवक्ता रामराज राम की अध्यक्षता में महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर गड़खा के राजद विधायक सुरेन्द्र राम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा रचित संविधान से समाज में समरसता आ रहा है। कहा कि जरूरत है कि बाबा साहब के उद्देश्यों को परिगणित तक पहुंचाने की, ताकि समाज में समरसता के चौमुखी विकास हो सके। वही कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में अधिवक्ता रामराज राम, अंबेडकर रविदास महासंघ के महासचिव रामलाल राम, शिवनाथ राम, अमर राम, प्यार चंद राम, देवेन्द्र राम, रीतलाल राम, लक्ष्मण राम, बिन्दा राम, जमदार राम विश्वनाथ राम, भरत राम, हीरो सर सहित सैकड़ों अंबेडकरवादी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी