छपरा: आज के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार, धूंध और कोहरे छाए रहेंगे
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। आज के बाद यानी 10 दिसंबर से बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार दिख रहे हैं। इधर पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बर्फबारी और बारिश की स्थिति बनी है। अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में दिखेगा। नौ दिसंबर से सूबे के अधिकतर शहरों का तापमान नीचे आएगा
बर्फीली हवाओं के प्रवाह की वजह से कनकनी बढ़ेगी और न्यूनतम पारा रात में सताएगा। कोल्ड डे व कोल्ड वेव की स्थिति भी बन सकती है। फिलहाल सूबे में चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान चढ़ा हुआ है। इस स्थिति से निजात मिलने और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पसरने के बाद सूबे में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।
इधर, मशरक प्रखंड के चांदबड़वां निवासी हरिकिशोर सिंह ने कहा कि मौसमविदों का कहना है कि अगले 48 घंटों में धुंध और कोहरे की स्थिति इसी तरह बनी रहेगी। नदी – तालाबों के आसपास कोहरा छाने लगा है। धीरे-धीरे यह विस्तार को प्राप्त करेगा। मंद-मंद हवा चलने से प्रदूषक अभी वायुमंडल के निचले सतह पर जमा हो जा रहे हैं, जिससे धुंध की चादर आसमान में पसरी रह रही है। तेज हवाओं के प्रवाह से ही धुंध से निजात मिलने के आसार हैं। जिसकी संभावना अभी कम ही दिख रही है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ