वैवाहिक जीवन में बंधने जा रहे वर-वधु को सारण एमएलसी प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने दिया शुभकामना व आर्शिवाद
- 15 दिसम्बर को रिविलगंज के अग्नि पीड़ितों के बीच करेंगें कंबल व आवश्यक सामग्री का वितरण, जुटेंगे क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण
आशिफ खान की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। सारण एमएलसी निकाय पद के प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने रिविलगंज के गोदना में वार्ड नं-15 में श्री कृष्णमुरारी दास के घर तथा रिविलगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 के विकास मित्र के घर पर पहुंच उनके वैवाहिक जीवन की लम्बी कामना के साथ उन्हे शुभ आर्शिवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा की गत दिनों रिविलगंज के महादलित बस्ती में आग लगने से बहुत से परिवार वे-घर हो गये है जिससे उन परिवारों के बीच बहुत से समस्या उतपन्न हो गई है तथापि प्रशासन ने अग्नि पीड़ितों को हर सम्भव मदद की है इस वावजूद भी अभी बहुत सी समस्या बाकि है जिन्हें हमलोगों को पूरा करना है। इन्हीं सभी समस्या को देखते हुए हम ने फैसला किया है कि ततकाल में उन अग्नि पीड़ितों के बीच कंबल के साथ कुछ आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाए। मेरे तथा मेरे टिम के द्वारा 15 दिसम्बर को रिविलगंज में दूबारा पहुंचकर कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा इसके लिए रिविलगंज प्रखण्ड के साथ ही रिविलगंज नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। वैवाहिक कार्यक्रम में सुधांशु रंजन के साथ रिविलगंज के प्रखण्ड तथा नगर पंचायत के विकास मित्रों के साथ अरूण कुमार, अभय आनन्द, संजीव कुमार शर्मा, के साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि