बेटे द्वारा मारपीट से परेशान वृद्ध मां पहुंची थाना, थानाध्यक्ष ने दिया न्याय का भरोसा
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सुजाता देवी पति स्व. कृष्णा प्रसाद के पुत्र ने शराब पीकर अपनी वृद्ध मां के साथ मारपीट किया। सुजाता देवी ने बताया है कि शराब बन्दी के बावजूद भी आये दिन शराब पीकर बुजुर्गों पर उनके ही पुत्र नशे मां और घर के औरों सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करना गाली गलौज करना आम बात हो गई है। इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। कहां से शराब आता है। ये सब बातें सारे लोग जानते हैं। मगर कोई भी व्यक्ति इसका विरोध नहीं करता है। भरसक इसे बढावा ही दे रहे हैं। हमारी दशा देखकर अनुमान लगा सकते हैं कि पुत्र जन्म देने से जो बुढापे में सुख की आशा की थी। वह सब बालू की रेत की तरह ढहकर धुमिल हो गया। आज जो मेरे साथ हुआ वह किसी बड़े बुजुर्ग के साथ न हो यही भगवान से कमना करती हूं। मुझे मारने वाले पुत्र मुकेश के विरुद्ध थाने मे आवेदन दी हूं और न्याय की गुहार लगायी हूं। घायल वृद्ध महिला की इलाज मशरक पीएचसी में करने के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा