बनियापुर के ख़बसी गांव में मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। अखिलेश्वरी दंत चिकित्सालय एवं आई केयर हॉस्पिटल मढ़ौरा के सौजन्य से रविवार को बनियापुर प्रखंड के ख़बसी गांव में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह के आवास पर मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खालिसपुर, भेटवलिया, हथिसार सहित आधा दर्जन गांव के दो सौ से ज्यादा रोगियों ने शिविर में पहुँच अपने आँख की जांच कराई। जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय स्तर पर निःशुल्क जांच की सुविधा एवं मुफ्त दवा वितरण का लाभ मिलने से मरीज काफी प्रसन्न दिखे। अस्पताल के प्रबंधक डॉ. चंदन लाल गुप्ता ने बताया कि जाँच के उपरांत मोतियाबिंद, नाखूना एवं नेत्र के अन्य रोगों से पीड़ित गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त में ऑपरेशन भी किया जाएगा। जांच शिविर में रोगियों की नेत्र जांच डॉ. शकुंतला के द्वारा किया गया। मौके पर मुन्ना लाल गुप्ता, पूर्व मुखिया उमेश राय, शशि कुमार, गोलू कुमार सिंह, सचिन कुमार, रितेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा