पूर्व पार्षद रामाशंकर सिन्हा का निधन, पटना के पारस अस्पताल में ली अंतिम सांस
आशिफ खान की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 15 के पूर्व पार्षद सह अंचल कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव रामाशंकर प्रसाद सिन्हा की हार्ट अटैक होने के कारण पटना के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन से पूरे क्षेत्रवासी स्तब्ध हो गए, वहीं स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बता दें कि पति के खोने के गम में पूर्व पार्षद सुनैना देवी बेसुद हो गईं, शव को दोपहर में सेमरिया शमशान घाट पर दाह संस्कार किया गया। बताया जाता है कि पूर्व पार्षद रामाशंकर प्रसाद सिन्हा की सनिवार शाम को अचानक तबियत बिगड़ गई जिसको लेकर स्वजनों द्वारा आनन फानन में छपरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, चिकित्सक ने स्थित नाजुक देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया जहाँ स्वजनों द्वारा पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, देर रात्रि पटना के पारस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली और ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुःखद घड़ी में पूर्व विधायक राजकिशोर राय, रामायण सिंह, समाजसेवी रामायण जीवनदानी, पूर्व मुखिया अमर नाथ प्रसाद, राजद नेता सरोज राय, पूर्व पार्षद अशोक प्रसाद, पूर्व पार्षद शंभु नाथ पांडेय, पूर्व पार्षद राम बाबू राय, पार्षद दीनबन्धु सहनी, राजद नेता अनिल राय, उपमुख्य पार्षद किशोर सिंह उर्फ पपु सिंह, आदि लोगों ने मृतक के स्वजनों से मिलकर शोक संवेदना जताई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा