बाढ़ में गिरे विधुत पोल से किसानों को खेती करने में हो रही परेशानी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। प्रखंड में आयी विनाशकारी बाढ़ के दौरान धराशायी विद्युत पोलो को तीन माह बाद भी विभाग खड़ा नही कर पाया है। बताया जाता है कि पानापुर तरैया प्रखंड की सीमा पर स्थित उसरी चांदपुरा पीएसएस से तरैया प्रखंड के पूर्वी क्षेत्रो के अलावे पानापुर प्रखंड के कोंध एवं भोरहा पंचायतो में विद्युत आपूर्ति की जाती थी। प्रखंड में आयी बाढ़ के दौरान कोंध फीडर को जानेवाली लाइन में भोरहा गांव के समीप लगभग आधे दर्जन पोल धराशायी हो गये थे। उस वक्त वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कोंध एवं भोरहा पंचायत के उपभोक्ताओं को धेनुकी पीएसएस से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की गयी थी जो नाकाफी थी। बाढ़ समाप्त हुए लगभग तीन माह बीत चुके हैं लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण धराशायी पोलो की स्थिति जस की तस है। ठंड के मौसम में अनियमित विद्युत आपूर्ति से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना कर रहा है। जिला पार्षद अर्चना सिंह ने भी गत सप्ताह विद्युत कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर इस मामले के निदान की मांग की है। इस संबंध में जेई विवेक कुमार ने बताया कि पीएसएस उसरी चांदपुरा के कोंध फीडर का पैनल जल गया है। बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त पोल एग्रीकल्चर फीडर का है जिसे दुरुस्त कर इन पंचायतों के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा