एफसीआई का खाद्यान ले जारी रही मिनी ट्रक पलटी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर एफसीआई से जनता बाजार के ससना ले जा रही सरकारी अनाज का मिनी ट्रक सहाजितपुर पेट्रोल पंप के बगल में एनएच पर पलट गया। इससे उस पर लदा अनाज की बोरी सड़क पर बिखर गया। शनिवार को एफसीआई के चावल लदा ट्रक पलट गया। इससे चावल की बोरी तहस-नहस हो गई। जानकारी के अनुसार बनियापुर एफसीआई गोदाम से अनाज लेकर जनता बाजार के ससना एफसीआई गोदाम में खाली करने के लिए चला था। सहाजितपुर पेट्रोल पंप के आगे एनएच 331 पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक के ड्राइवर को निकाल कर इलाज करवाया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा