एफसीआई का खाद्यान्न ले जा रहे ट्रक का बल्ला टूटने से जख्मी पलदार की हुई मौत
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर पेट्रोल पंप के निकट एसएफसी की मिनी ट्रक का बल्ला टूटने से जख्मी एक पलदार की मौत हो गई। जबकि जख्मी दो अन्य लोगो का ईलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है। मृतक बनियापुर निवासी 42 वर्षीय हरेंद्र राम बताया जाता है। वहीं बनियापुर निवासी मुन्ना मिंया तथा बीरा मांझी जख्मी हुए हैं। घटना के विषय में बताया जाता है कि शनिवार की शाम मिनी ट्रक पर एफसीआई का खाद्यान्न लाद कर जनता बाजार थाना क्षेत्र के ससना लाया जा रहा था। तभी सहाजितपुर पेट्रोल पंप के निकट गुल्लक टूटने से मिनी ट्रक सड़क के किनारे लुढ़क गया। जिसकी जानकारी विभाग को दी गई। जिसके बाद पलदार सहित चार लोग मौके पर पहुंचे थे। सभी मिलकर मिनी ट्रक लदे खाद्यान्न को अनलोड कर दूसरे ट्रक पर लादने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मिनी ट्रक के पिछले हिस्से में लगे लोहे की बल्ला टूट गया। लोहे की बल्ले टूटने से तीनों लोग घायल हो गए। घटना में हरेंद्र राम (मृतक) को सर में गम्भीर चोट लगी थी तथा नाक से काफी रक्त श्राव शुरू हो गया था। जिसे ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।परन्तु स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए जख्मी हरेंद्र को देर रात में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर सहाजितपुर पुलिस ने रविवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। एसएफसी के एजीएम डी.के ठाकुर ने बताया कि पलदार की मौत की सूचना पर सभी कर्मी काफी मर्माहत और स्तब्ध है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा