मकेर पुलिस ने बरामद किया सैकड़ो लीटर देशी शराब
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मकेर (सारण)। प्रखंड के सीमावर्ती गांव मुरहिया से रविवार को सुबह सैकड़ो लीटर देशी शराब बरामद किया। गुप्त सूचना के आधार पर मकेर पुलिस एवम सैप के जवान ने उक्त स्थल पर छापेमारी की। जहां पर सैकड़ो लीटर देशी शराब बाजार में बेचने के उद्देश्य से रखा हुआ था, पुलिस के पहुचते ही कारोबारी फरार हो गए। लेकिन मौके से एक बाइक एवम दो लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ कर रही हैं। गिरफ्तार व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि इस धंधे में भी वे लोग संलिप्त हैं। पुलिस दोनों के विरोध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस बल का नेतृत्व अम्मार अहमद सिद्दीकी के साथ रवि कुमार, अमन कुमार, बिनोद कुमार, बबन कुमार पाल, सनोज कुमार आदि लोग थें। मालूम हो कि गंडक नदी के सीमावर्ती इलाकों में दारू निर्मीत करने की भठी चलती रहती हैं। पुलिस द्वारा इनलोगों के विरुद्ध कार्रवाई करती हैं लेकिन चोरी छिपे इस धंधा को बदस्तूर जारी रखते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा