कुलपति के द्वारा किया गया बोर्ड का अनावरण
संजय कुमार पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जेपीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्यक्ष सह कुलपति डॉ फारूक अली के द्वारा रविवार के दिन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्यद्वार पर लगे गांधी जी के द्वारा दिए गए सात सामाजिक पाप के सिद्धांत के बोर्ड का अनावरण किया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉ फारुख अली ने बताया कि महात्मा गांधी ने ही समाज को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की थी। इसलिए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफ़ेसर हरिश्चंद्र ने गांधी जी के द्वारा दिए गए सिद्धांत 7 सामाजिक पापों का बोर्ड बनवा कर जो विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में लगवाने का कार्य किया गया यह निश्चित रूप से सराहनीय है। इस बाबत प्रोफ़ेसर हरिश्चंद्र ने कहा कि जेपीयू के कुलपति के आदेश से इस तरह के बोर्ड को सोशल साइंस ब्लॉक, दूरस्थ शिक्षा विभाग एवं विज्ञान संकाय के मुख्य द्वार पर भी लगाया जाएगा। उक्त अवसर पर डॉ रविंद्र कुमार सिंह, डॉ एके झा, डॉ विनय मोहन, मृणाल बंधु मिश्रा एवं अन्य उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा