दबंगई से रास्ता कब्जाने के विवाद में मारपीट कर गला दबाकर वृद्ध की हत्या
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के सिवरी गांव में रविवार की सुबह घर के दरवाजे के सामने से दबंगई से रास्ता लेने के विवाद में मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर देने वाला मामला सामने आया है। हत्याकांड में मृतक की पहचान सिवरी गांव निवासी स्व सुन्दर राम के 70 वर्षीय पुत्र विपत राम के रूप में हुई। मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि बगल के पड़ोसी द्वारा जबरदस्ती दरवाजे के सामने से दबंगई से कब्जा कर रास्ता बनाने का दबाव पहले से ही दिया जा रहा था जिसमें पहले भी मारपीट की जा चुकी है रविवार की सुबह दरवाजे पर अजीत राम पूरे परिवार के साथ लाठी डंडे से लैश होकर मारपीट करतें हुए विपत राम की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मामले में घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया। हत्या से गांव में तनाव बना हुआ है। वही मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा