बनियापुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने थाने में आवेदन दे जान– माल की सुरक्षा की लगाई गुहार
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनयक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। जदयू प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह पटेल ने बनियापुर थाने में आवेदन दे जान- माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में प्रखंड अध्यक्ष ने बताया है कि कमता निवासी अजय मिश्रा की पुत्री की शादी समारोह में शरीक होने गया था।इसी क्रम में कमता पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव व नसिरा गांव निवासी रविंद्र सिंह मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोले की तुम मुझे बहुत परेशान किया है।तुम्हें नही छोरूंगा।मुझे बदमाश खोजना नही है।तुम्हे उठाकर जान से मरवा दूंगा।इस दौरान वहां मेरे पुत्र के अलावे कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।जिसके बाद मैं अपने को सुरक्षित करने के उद्देश्य से शादी समारोह से घर लौट आया।जदयू अध्यक्ष ने बताया है कि पूर्व में कमता वार्ड नंबर-10 में नल-जल योजना के अंतर्गत जलमीनार धंसने तथा टंकी फटने की सूचना मेरे द्वारा बीडीओ को दी गई थी।जिसकों लेकर पंचायत सचिव द्वारा मुझे निशाना बनाया जा रहा है।इधर प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा