कन्हौली संग्राम गाँव के पेट्रोल पंप परिसर में अखंड अष्टयाम का हुआ आयोजन
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनयक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। कन्हौली संग्राम गांव के समीप स्थित एनएच 331 पर ओझा ब्रदर्स के सौजन्य से पेट्रोल पंप परिसर में सोमवार से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम सह हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसके पूर्व बैदिक मंत्रोच्चार के बीच आचार्यों के नेतृत्व में विधि-विधान के साथ पूजन विधि की शुरुआत की गई।अष्टयाम के आयोजन से गांव सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। मुख्य यजमान बीरेन्द्र कुमार ओझा में बताया कि क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की कामना के साथ पंप परिसर में प्रतिवर्ष निर्धारित तिथि को धूमधाम के साथ अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया जाता है।मौके पर प्रखण्ड प्रमुख मंजूषा ओझा, रविंद्र ओझा, गुड्डू ओझा, मणिभूषण ओझा, गोविंदा सिंह,पप्पू सिंह सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा